सोशल संवाद/रांची : सरकार राजधानी रांची की सूरत बदलने की तैयारी कर रही है. रांची की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के लिए यहां फ्लाईओवरों का जाल बिछाया जायेगा. इसके लिए करीब 3300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
यह भी पढ़े : हूल दिवस पर भोगनाडीह में बवाल, ग्रामीण-पुलिस भिड़ंत में तीर-गोली, लाठीचार्ज भी हुआ
बता दें कि सिरमटोली फ्लाईओवर के शुरू होने के साथ ही पथ निर्माण विभाग ने रांची के विभिन्न हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक फ्लाईओवर के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है. जिन जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है, वह पहले से ही चिह्नित हैं. इनमें से कुछ योजनाओं का डीपीआर भी तैयार हो चुका है. वहीं, कुछ की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गयी है.