[wpdts-date-time]

शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष में अध्यक्षा बिमला देसाई ने मकबूल आलम को किया सम्मानित

सोश्ल संवाद डेस्क : शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष में मातृ सेवा समिति, जमशेदपुर के अध्यक्षा सुश्री बिमला देसाई ने भूतपूर्व सैनिक श्री मकबूल आलम जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपना एक हाथ गंवाया, को अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अंतर्गत उनके कार्यालय में जा कर पुष्प गुच्छ, मिठाई और शाल दे कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में अन्य सदस्य श्री लाला जोशी, प्रकाश चौधरी सूरज नारायण एवं श्री आलम के सहकर्मी भी उपस्थित थे ।

Our channels

और पढ़ें