---Advertisement---

T20 WC 2026 से पहले शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव, इरफान पठान ने संजू सैमसन को लेकर दिया बयान

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Pressure mounts on Shubman Gill ahead of T20 WC 2026

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी T20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने गिल के मौजूदा फॉर्म पर खुलकर बात की है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए अहम सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st ODI : भारत ने रांची वनडे 17 रन से जीता, कोहली-रोहित चमके

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा कि शुभमन गिल इस समय एक अहम दौर से गुजर रहे हैं। वह टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और ऐसे में उनसे जिम्मेदारी भरी पारियों की उम्मीद की जाती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में गिल चार रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरे मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह का प्रदर्शन आगे चलकर टीम के लिए परेशानी बन सकता है।

पठान ने कहा कि अगर गिल का बल्ला नहीं चलता है, तो दबाव लगातार बढ़ता जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे संजू सैमसन किसी खराब फॉर्म की वजह से नहीं हैं, बल्कि वह उसी पोजीशन की प्रतिस्पर्धा में हैं, जहां गिल खेल रहे हैं। ऐसे में गिल को अपनी जगह पक्की करने के लिए रन बनाने ही होंगे।

इरफान पठान के मुताबिक, अगर टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना का हिस्सा मान रही है, तो उनका लगातार रन बनाना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिलेगी और साथ ही गिल पर लीडरशिप का अतिरिक्त दबाव भी बढ़ेगा।

फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर हैं। कटक में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी की। अब दोनों टीमें 14 दिसंबर को तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी, जहां गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---