सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बारिश के कारण 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी ऑनलाइन दिखायी गयी. रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्होंने इन सारी ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. टाटानगर स्टेशन पर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, रांची के सांसद संजय सेठ, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सरयू राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, कई सारी विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखायी गयी.
यह भी पढ़े : वंदे भारत का उदघाटन तो ठीक लेकिन रेल हादसे रोकने में विफल है मोदी सरकार – डॉ. अजय कुमार
पीएम मोदी ने यहां ऑनलाइन टाटानगर- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर -टाटानगर वंदे भारत, राउरकेला – हावड़ा, देवघर – वाराणसी, भागलपुर – हावड़ा और गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मधुपुर बाइपास का शिलान्यास किया. उसी तरह हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो, कुरकुरा कानारोवां दोहरीकरण, बंडामुंडा रांची दोहरीकरण परियोजना को हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा 4 अंडरपास योजनाओं को भी पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखायी. उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि वे झारखंड जैसी वीरों की धरती को रेलवे से कनेक्टिविटी को जोड़ने में अपनी भूमिका निभाये हुए है.
उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि विकसित झारखंड बने और इस दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि यहां एयर और रेलवे कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाये. इस दिशा में वे काम कर रहे है और आने वाले दिनों में झारखंड को और मजबूत बनायेंगे.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन…
सोशल संवाद / डेस्क : भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : ओखला विधानसभा से…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के सफलतापूर्वक…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के…