---Advertisement---

Priya Nair First CEO HUL: हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला सीईओ और एमडी बनेंगी प्रिया नायर

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: हिंदुस्तान यूनिलीवर की बागडोर अब प्रिया नायर संभालेंगी,  दिग्‍गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रिया नायर 1 अगस्त से कंपनी की नई एमडी और सीईओ बनेंगी। वह रोहित जावा की जगह लेंगी। रोहित जावा का कार्यकाल भारत में सिर्फ दो साल का रहा, जो एचयूएल के किसी भी एमडी का सबसे छोटा कार्यकाल है। प्रिया नायर अभी यूनिलीवर में ब्यूटी और वेल-बीइंग बिजनेस की प्रेसिडेंट हैं। वह एचयूएल की पहली महिला सीईओ होंगी। इस बदलाव से कंपनी में नई उम्मीदें हैं।

प्रिया नायर ने मेहनत, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के दम पर इतिहास रच दिया है। वे हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला सीईओ और एमडी बनेंगी। यह नियुक्ति न सिर्फ उनके शानदार करियर की पहचान है, बल्कि यह भारतीय कॉरपोरेट जगत में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और संभावनाओं का भी प्रतीक है। प्रिया नायर यूनिलीवर में ब्यूटी और वेल-बीइंग बिजनेस की प्रेसिडेंट हैं और एचयूएल की पहली महिला सीईओ होंगी। कंपनी को उनसे नई उम्मीदें हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि प्रिया नायर को कंपनी की नई सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है। नायर 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी संभालेंगी और इस पद पर पहुंचने वाली एचयूएल की पहली महिला होंगी। प्रिया नायर फिलहाल यूनिलीवर की प्रेसिडेंट ब्यूटी एंड वेलबीइंग हैं। इसको लेकर एचयूएल ने बताया कि उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए यह पद सौंपा गया है।

बता दें कि प्रिया नायर मौजूदा सीईओ और एमडी रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को पद छोड़ देंगे। रोहित जावा ने 2023 में एचयूएल की कमान संभाली थी और अपने कार्यकाल में कंपनी को कठिन बाजार हालातों में भी आगे बढ़ाया।

एचयूएल बोर्ड में भी होंगी शामिल
एचयूएल ने यह भी बताया कि प्रिया नायर को जरूरी मंजूरी मिलने के बाद एचयूएल के बोर्ड में भी शामिल किया जाएगा। साथ ही वे यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (यूएलई) की सदस्य बनी रहेंगी। देखा जाए तो यह कदम भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है और एचयूएल के इतिहास में एक अहम बदलाव माना जा रहा है।

मैनेजमेंट ट्रेनी से शुरू क‍िया था सफर

प्रिया नायर 1995 में एचयूएल में शामिल हुईं थीं। उन्होंने होम केयर, ब्यूटी एंड वेल-बीइंग और पर्सनल केयर बिजनेस में कई सेल्स और मार्केटिंग भूमिकाएं निभाईं। प्रिया ने सिम्‍बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे से एमबीए किया है। एचयूएल में उन्‍होंने मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर शुरुआत की थी। पैरेंट कंपनी में जाने से पहले प्रिया ने एचयूएल में होम केयर और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर पोर्टफोलियो का नेतृत्व किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment