सोशल संवाद/डेस्क/Priyadarshan Retirement: भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रियदर्शन ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह अपनी आगामी फिल्मों हैवान और हेरा फेरी 3 को पूरा करने के बाद रिटायरमेंट लेने का प्लान कर रहे हैं। प्रियदर्शन इस समय हैवान की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल कैमियो रोल करेंगे। यह प्रियदर्शन की 99वीं फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर ये शानदार फिल्में जल्द हो रही हैं गायब, जाने कोनसी है वो फिल्मे
हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार, परेश रावल और वामिका गब्बी स्टारर भूत बंगला की भी शूटिंग पूरी की है। प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सीक्वल बनाना ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन प्रोड्यूसर्स की रिक्वेस्ट पर वह हेरा फेरी 3 जरूर बनाएंगे। बता दें हेरा फेरी, हंगामा, भूल भुलैया और चुप चुपके जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके प्रियदर्शन ने साफ कहा “इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं थक चुका हूं और रिटायरमेंट लेना चाहता हूं।”








