सोशल संवाद/डेस्क : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मैं यहां अच्छा माहौल देख रही हूं और मुझे लगता है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लोग अब बीजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे नेता ईमानदारी से काम करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने 10 सालों में अपन वादे पूरे नहीं किए
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भी काम नहीं किया. उन्होंने जितने वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा था कि सभी के खातों में 15 लाख रुपये आएंगे, आये क्या? पीएम मोदी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे, लेकिन जब किसान आंदोलन कर रहे थे, तब वो उनके पास नहीं गए.
प्रियंका गांधी की बेटी ने पहली बार मतदान करने के बाद युवाओं से बदलाव का आह्वान किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया भी लोकसभा चुनाव में उतर गई हैं. उन्होंने छठे चरण के लिए मतदान करने के बाद युवाओं से बदलाव का आह्वान किया. मिराया ने अपने माता-पिता और भाई रेहान राजीव वाद्रा के साथ नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोधी रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मिराया से जब मीडिया वालों ने बात की तो उन्होंने कहा, युवाओं के लिए मेरा एकमात्र संदेश है कि बाहर आएं और मतदान करें. बदलाव लाना हमारा काम है इसलिए हमें बाहर आकर ऐसा करने की जरूरत है.
राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर बोला हमला
एक ओर प्रियंका गांधी ने पंजाब दौरे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा, तो दूसरी ओर राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से पीएम पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, PM मोदी ने हमें वादा किया था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमने पता लगाया कि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं वो 30 लाख नौकरी हम आपको देंगे. हम हिंदुस्तान के स्नातकों के लिए एक नया अधिकार लाने जा रहे हैं जिसका नाम पहली नौकरी पक्की अधिकार.
सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र में संचालित बड़बिल…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में वर्षों से रह रहे पूर्वांचल समाज के…
सोशल संवाद / डेस्क : साल 2024 बॉलीवुड के लिए एक मिश्रित अनुभव वाला साबित…
सोशल संवाद / खरसावां : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आज खरसावां गोली कांड के…
सोशल संवाद / खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025…