सोशल संवाद/बोलानी(रिपोर्ट – संजय सिन्हा):बोलानी में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेलपिंग हैण्ड संस्था के तत्वावधान में जे एन आर सी के हॉल में कार्यक्रम आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र पिगुवा एसडीपीओ बड़बिल उपस्थित रहे।अतिथि के रुप में केसरी प्रसाद तिवारी-भूतपूर्व शिक्षक,सुजाता दास-शिक्षिका डी ए भी पब्लिक स्कूल बोलानी,,विज्ञान नायक पोस्ट मास्टर उपस्थित हुऐ।
कार्यक्रम के आरंभ में आमंत्रित अतिथियों ने महाप्रभु भगवान जगन्नाथ के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।कार्यक्रम में महिलाओ का समाज निर्माण में त्याग सर्मपण की बात कही गई। कार्यक्रम के अंत में हेलपिंग हैण्ड की अध्यक्षा रितिका राना ने सभी का धन्यवाद किया।