March 14, 2025 3:39 pm

रक्षा बंधन के अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित

रक्षा बंधन के अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के प्रयास से भाई-बहन के पवित्र बंधन पर एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों को शामिल करने के लिए एक एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को घर पर हाथ से बनी राखी लाने के लिए कहा गया और स्कूल के छात्राओ द्वारा छात्रों को राखी बांधी गई। स्कूल में भाई बहन का पवित्र रिश्ता को लेकर सब विद्यार्थी बहुत प्रसन्न  हुए।

यह भी पढ़े : सिलफोड़ी में 5 वर्षों से संचालित हॉट मिक्स प्लांट (डामर प्लांट) अवैध, RTI से हुआ खुलासा

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल बी. साई शिवा भी शामिल थे। सभी विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल के हाथ पर राखी बांधी और सब मिलकर खुशी मनाई । अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के बीच इस मधुर संपर्क देख कर सब बहुत प्रशंसा की गई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट