---Advertisement---

जेम्को मैदान घेरने आये टाटा स्टील अधिकारियों का विरोध, बैरंग लौटाया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : टेल्को के जम्को मैदान के गुरुद्वारा के सामने वाले गेट को बंद करने आई टाटा प्रबंधन की टीम का लोगों ने भारी विरोध किया. बस्तीवासियों का कहना है की जेम्को मैदान में बराबर सामाजिक वह ‌सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. सुबह-शाम बस्तीवासी मॉर्निंग वॉक करते हैं‌. बच्चे मैदान में खेलते हैं. अगर मैदान टाटा प्रबंधन अपने अंदर ले ले इतनी बड़ी क्षेत्र की आबादी में सिर्फ एक ही खेल मैदान है.

जम्को बस्ती, मिश्रा बागान, झगड़ू बागान, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, मछुआ बस्ती, महानंद बस्ती, मनीफीट. मैदान के ऊपर स्टे आर्डर लगाया गया है. इसीलिए बस्तीवासियों ने मंगलवार को विरोध किया और काम बंद करवाया. बस्ती वासियों की मांग है की जेम्को खेल मैदान मिलनी चाहिए. सभी ने मिलकर नारा भी लगाया. जेम्को मैदान मिलनी चाहिए-मिलना चाहिए. जेम्को मैदान में गुरुद्वारा की स्त्री संगत सभा की स्त्रियों ने कीर्तन करना भी चालू कर दिया है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment