सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा की चुनाव 2025 के लिए बनी संकल्प पत्र समिति के संयोजक एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में कहा की आगामी फरवरी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतू भाजपा का संकल्प पत्र एक विस्तृत संकल्प पत्र होने के साथ ही जन आकांक्षाओं का प्रतिक होगा। पत्रकार सम्मेलन का संचालन प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने समिति सदस्य अभिषेक टंडन, प्रवक्ता शुभेनदू अवस्थी एवं यासिर जिलानी आदि की उपस्थिति में किया।
सांसद बिधूड़ी ने बताया की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ही युवा तरूणाई वाली एक संकल्प पत्र समिति गठित की जिसकी अब तक 6 छोटी बड़ी बैठकें हुई हैं और अनेक मुद्दे सूचीबद्ध हुए पर हम सब सदस्य संकल्प पत्र को जन आकांक्षाओं का प्रतिक बनाना चाहते थे तो हमने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जा कर सीधा संवाद करने का निर्णय लिया और इसका क्रियान्वयन किया है। उन्होने कहा की हमने जनता के बीच जा कर एक विस्तृत तीन सप्ताह की लम्बी जन चर्चा के बाद चुनाव संकल्प के लिए जनता के मुद्दों को समझा है और अब हमारे वरिष्ठ सदस्यों वाली संकल्प पत्र समिति शीघ्र ही संकलित कर भाजपा का संकल्प पत्र 2025 प्रस्तुत करेगी।
बिधूड़ी ने बताया की हमने एक ईमेल आई.डी. meridelhimerasankalpbjp@gmail.com और वाटसअप नम्बर 9958702025 जनता के सुझाव लेने के लिए जारी कियामे था जिनके माध्यम से हमें कल तक 3259 एवं 36742 यानि कुल 40 हजार से अधिक सुझाव सोशल मीडिया माध्यमों से मिले हैं।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की पार्टी ने दिल्ली के संगठनात्मक जिला संगठनों के माध्यम सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल संकल्प पत्र वैन भेजी गईं – उन वैनों के माध्यम से भी हमें कल तक 60754 सुझाव मिले हैं जिन्हे सबको सूचीबद्ध किया जा रहा है। वैन कार्यक्रम को पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा एवं सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर आदि ने लांच किया।
बिधूड़ी ने बताया की तीन सप्ताह से चल रहे अभियान में हमने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ 40 से अधिक बैठकें की हैं और बैठकों के माध्यम से हमे 3567 लिखित सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ हमने अपने संगठन संघ परिवार से जुड़े 24 विभागों से भी संकल्प पत्र मुद्दों को लेकर चर्चा की है।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा हमें कल शाम तक कुल 1,04,322 सुझाव प्राप्त हुए हैं जो एक बड़ी जनभागीदारी का प्रमाण है। भाजपा ने आरडब्ल्यूए, लघु उद्योग, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य राज्यों से आये प्रवासियों के संगठनों से, होकर एवं कामगार संगठनों से, शिक्षक, डाक्टर एवं गिग वर्कर संगठनों से, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं महिला संगठनों से, सफाई कर्मियों सें, पूर्वांचल समाज से, जाट एवं गूजर सभाओं के साथ बैठकें की हैं।
हमे जनप्रतिनिधियों को लेकर सजगता से काम करने वाली संस्था “प्रजा फाऊँडेशन” के भी सुझाव मिले हैं और हम रविवार 22 दिसम्बर को उर्जा सहित कुछ नागरिक संगठनों के साथ बैठक करके जन सुझाव अभियान को पूर्ण करेंगे। इस समाज बैठक अभियान को मीनाक्षी लेखी एवं अभिषेक टंडन ने देखा, जिला बैठकों को सतीश उपाध्याय, विजय गोयल, कैलाश गहलोत, डा. हर्षवर्धन, प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर एवं नीतू डबास ने देखा।
मोबाइल वैन सम्पर्क को प्रवीण शंकर कपूर ने देखा जिसमे शुभेनदू अवस्थी ने दिया। भाजपा सांसद ने बताया की हमे अब तक मिले जन सुझाव दर्शा रहे हैं की अरविंद केजरीवाल की छलावा घोषणाओं के बावजूद महिलाएं आज इस सरकार से असंतुष्ट हैं। महिलाएं फ्री बस को छलावा मानती हैं क्योंकि वास्तविकता है की सड़क पर नगण्य बसे चलती हैं और वह आज भी डगगा मार लास्ट माइल वाहनों पर निर्भर हैं।
इसी तरह जलबोर्ड से जुड़ी सीवर पानी की समस्याएं, बिजली बिलों की लूट, प्रदूषण, शिक्षा एवं हेल्थ माडल पर जन प्रतिक्रियाएं और सुधार के सुझाव दर्शाते हैं की दिल्ली परेशान है और कह उठी है – अब नही सहेंगे, बदल कर रहेंगे। उन्होने कहा की 21-22 दिसम्बर को बड़ी संख्या में सभी बाजारों में पार्टी सुझाव वैन लगा कर जनता से सामूहिक आवहण करेगी।
चुनाव संकल्प पत्र समिति अब जन सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र 2025 तैयार करेगी जिसमे डाक्टर हर्षवर्धन, विजय गोयल, सतीश उपाध्याय, अजय महावर, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, सरदार अरविंद्र सिंह लवली, कैलाश गहलोत, प्रवीण शंकर कपूर, नीतू डबास, राजकुमार फलवारिया, अभिषेक टंडन आदि का अनुभव काम आयेगा और हम सरकार बदलो, दिल्ली बदलो का संकल्प पत्र जनता के समक्ष रख पायेंगे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : डी. बी. एम. एस. कद्मा हाई स्कूल का 19 वां…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : वैली व्यू स्कूल ने २० दिसंबर 24 को सुमंत मूलगांवकर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : साई परिवार सेवा समिति जमशेदपुर के सदस्यों के द्वारा जमशेदपुर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में श्री योग…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिल्ली के सार्थक छिब्बर, चंडीगढ़ के आदिल बेदी और श्रीलंकाई…