December 21, 2024 4:31 pm

बॉक्स ऑफिस में 7 दिनों के भीतर 1000 करोड़ कमाने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनी ‘पुष्पा 

सोशल संवाद /डेस्क : पुष्पा 2 द रूल ने केवल सात दिनों में ₹1000 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है, यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन अभिनीत यह फिल्म एक साहसी नायक की गाथा को आगे बढ़ाते हुए दर्शकों को अपने दमदार एक्शन और बेहतरीन प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर रही है।

विभिन्न भाषाओं में वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हुई पुष्पा 2 ने आरआरआर और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसकी लोकप्रियता और अल्लू अर्जुन के करिश्माई प्रदर्शन ने इसे एक सांस्कृतिक घटना बना दिया है। प्रशंसकों और आलोचकों ने फिल्म के निर्देशन, दृश्य प्रभाव और रोमांचक कहानी की खूब सराहना की है, जिससे यह भारतीय सिनेमा का एक मील का पत्थर बन गई है।

‘पुष्पा 2’ की कमाई अपने पहले वीक को पार कर चुकी है। एक सप्ताह में 1000 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी ये फिल्म फिलहाल थमती हुई तो नहीं दिख रही। फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड कमाई में तहलका मचा रखा है वहीं इसकी कमाई हिन्दी में भी सबसे जोरदार हो रही है। हालांकि, इसके बावजूद ये फिल्म अभी ‘स्त्री 2’ को नहीं पछाड़ पाई है।

‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ या उससे अधिक की कमाई करने वाली 8वीं भारतीय फिल्म और चौथी तेलुगु फिल्म बन चुकी है। इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने ‘पुष्पा 2’ बहुत जल्द ‘बाहुबली 2’ को चुनौती दे सकती व्यापक है जो लगभग 1790 करोड़ की कमाई के साथ दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर