सोशल संवाद /डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बीते दिन शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मैच थी जिसमे rcb की 50 रनों से जीत हुआ है rcb की 2008 के बाद चन्नई के चेपाक स्टेडियम में पहली बार जीत हासिल की है लेकिन इस मैच में हमारे धुरथर खिलरी 9 वे नंबर पर खेलने उतरे और 16 गेंदों में 30 रन बनाए क्या महेंद्र सिंह धोनी को पहले खेलने के लिए आना चाहिए था अगर पहले उतार जाते तो आज मैच का रुख कुछ और होता सोचने वाली बात है.
ये भी पढे :कौन हैं विग्नेश पुथुर- वो उभरता हुआ गेंदबाज जिसने आईपीएल में मचाया धमाल!
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बिना खाता खोले चलते बने. नंबर चार पर दीपक हुड्डा को भेजा गया, लेकिन वह भी कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नंबर 9 पर जब धोनी बल्लेबाजी के लिए पहुंचे, तब तक मैच चेन्नई की पहुंच से दूर जा चुका था.
दिग्गज एमएस धोनी ने मौजूदा आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. घरेलू मैदान पर 197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स एक समय 26/3 पर सिमट गई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. स्थिति को देखते हुए, धोनी से उम्मीद की जा रही थी कि वह खुद को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने पहुंचे. अब क्रिकेट फैन्स से लेकर एक्सपर्ट तक धोनी के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
धोनी के नोवे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अब सोशल मीडिया मे कई तरह के अब सवाल उठना सुरू हो गया है.
जैसा की आपको पता है कल csk ओर rcb का मैच हुआ जहा rcb ने csk को 50 रनों से मात दी पर अब सीएसके की हार से ज्यादा एक बड़ा सवाल उठ रहा है की आखिर धोनी नवे नंबर पर बल्लेबाजी करने क्यों उतरेक्या अगर चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते तो क्या रिजल्ट कुछ और होता.
क्या सीएसके आरसीबी को हरा देती ?
क्योंकि आपने देखा कि महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 16 गेंद पर 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली
इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी अपने फॉर्म में चल रहे हैं धोनी अगर पहले बल्लेबाजी करने उतरते तो सायद rcb को यह जीत ना मिलती .
महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में 30* रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर भेजने का चौंकाने वाला फैसला लिया, जिससे क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस नाराज दिखे.
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने धोनी को इतनी देर से भेजने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, “RCB के लिए यह जीत बड़ी थी, लेकिन धोनी अगर ऊपर बल्लेबाजी करने आते, तो CSK का नेट रन रेट (NRR) बेहतर हो सकता था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी धोनी के बल्लेबाजी क्रम से संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं कभी भी धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले के पक्ष में नहीं रहूंगा. यह टीम के लिए आदर्श नहीं था.
धोनी ने अंतिम में उतरकर चेन्नई के लिए कुछ आतिशी शॉट्स खेले, लेकिन वे बिल्कुल भी काम के नहीं थे. रनरेट काफी पहले ही बहुत ज्यादा हो चुका था. अंतिम ओवर में उन्होंने 2 छक्के लगाए, जिससे फैंस का दिल तो बहल गया, लेकिन टीम की हार नहीं टाली जा सकी. धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी हैरान दिखे, उन्होंने भी धोनी नंबर 9 पर? लिखकर सोचने वाली इमोजी लगा दी.
