सोशल संवाद/डेस्क : बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश के राष्ट्रगान के अपमान करने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा होता रहा। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कार्यवाही शुरू होने से पहले RJD ने CM नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। सदन के बाहर पोर्टिको में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हाथ में बैनर लिए खड़े दिखे। विपक्ष के हंगामे के कारण आज सिर्फ 22 मिनट ही सदन की कार्यवाही चल पाई।
यह भी पढ़े : राज्यसभा में शाह बोले- आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद नासूर:ये हमें विरासत में मिले, हमने मुकाबला किया, 10 साल में बहुत कुछ बदला
PM के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार के लिए कल काल दिवस था। PM मोदी के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। लाडले CM पर PM क्या कहेंगे। भारत माता की जय करने वाले बीजेपी के दोनों डिप्टी CM गायब हैं।’
‘कल हम सब का सिर शर्म से झुक गया है। इंडिया की राजनीति में पहली ऐसी घटना है,जहां राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। PM मोदी ने एक ट्वीट तक नहीं किया। CM नीतीश कुमार को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। राष्ट्रगान को अपमान करने वाले को तीन साल की सजा होती है।’

राबड़ी बोलीं– दिमाग खराब तो बेटे को गद्दी पर बैठाएं नीतीश
विधान परिषद में भी राष्ट्रगान के अपमान पर हंगामा हुआ। कार्यवाही के दौरान राबड़ी देवी का माइक बंद हो गया। उन्होंने माइक चालू कराने की मांग की। राबड़ी ने कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब है, तो उनको गद्दी छोड़नी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बेटा नहीं बनता तो किसी दूसरे अपने को कुर्सी सौंप दें।’
विधान परिषद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच 8 मिनट में ही सभापति ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राजद देशद्रोहियों को टिकट देना बंद करे– विजय सिन्हा
राष्ट्रगान के मामले पर तेजस्वी के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ‘तेजस्वी के मन में यदि राष्ट्रगान के प्रति इतना प्रेम झलक रहा है तो वे राष्ट्रद्रोहियों को टिकट देना बंद करें।’
‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा राष्ट्र के संदर्भ में अपनी सजगता दिखाई है। लेकिन तेजस्वी अपने माता-पिता पर ED के छापे के मामले से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं। यह हल्की राजनीति करने वाले लोग हैं।’
‘जब RJD और JDU साथ में सत्ता में थे तो तेजस्वी को नीतीश कुमार ठीक नजर आ रहे थे। यह कैसी दोहरी राजनीति है? जनता निर्णय करेगी कि कौन बिहार के हित में है और कौन बिहार के अहित में है।’
सम्राट चौधरी बोले- नीतीश से बड़ा राष्ट्रभक्त कोई नहीं
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश का बचाव किया है। उन्होंने कहा-
नीतीश कुमार जी से ज्यादा कोई और राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता। उनसे ज्यादा कोई और संविधान के लिए समर्पित नहीं है। बिहार के लिए बिहार गीत उन्होंने लाया।
हंगामे के कारण सुबह 8 मिनट ही चली कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आए। स्पीकर विधायकों को शांत रहने के लिए कहते रहें, लेकिन विपक्षी विधायक रिपोर्टिंग टेबल उलटने की कोशिश करने लगे। सदन में भारी बवाल के बीच सुबह 8 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली।
