सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन पूर्व ही 14 अगस्त 2025 गुरुवार को पारंपरिक तरीके से बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंगीन झालरों और मटकी द्वारा सुसज्जित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत एक ज्ञानवर्धक स्पीच से हुई जिसके माध्यम से बच्चों को यह बताया गया कि जन्माष्टमी केवल एक पर्व ही नहीं, बल्कि यह प्रेम, भक्ति, त्याग और ममता का संगम है |
यह भी पढ़े : झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय को पत्र भेजा
तत्पश्चात नन्हे बच्चों द्वारा एक नृत्य और संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें हमने देखा कि कैसे माँ यशोदा के मातृत्व के आँचल में लिपटा नन्हा कान्हा अपनी बाल लीलाओं से सबके मन को मोह लेता है और कैसे राधा का प्रेम कृष्ण के साथ एक पवित्र अनंत बंधन में बंधा है, जिसकी हमसब पूजा करते हैं | नृत्य के दौरान बच्चों का अभिनय और उनकी वेशभूषा देखते ही बनता था | सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया | इस प्रकार यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष भरे माहौल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |








