[wpdts-date-time]

रफ्तार का दावा कपिल शर्मा शो का कोई वैल्यू नहीं, खोली पोल विडियो किया डिलीट

सोशल संवाद/डेस्क: कपिल शर्मा शो’ टीवी के सबसे फेमस शोज में से एक है. अब तक ना जाने कितने सितारे इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. फैंस भी हर वीक छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कॉमेडियन के शो का पहला एपिसोड 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था. इसके बाद से कपिल अब तक चार सीजन्स के जरिए अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर लोगों को हंसाते आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान उनका शो कई विवादों में भी फंसा. कॉमेडियन के शो के लेकर अबतक कई सवाल उठ चुके हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है.

हाल ही में फेमस रैपर  रफ्तार ने लाइव स्ट्रीम के दौरान कपिल के शो की पोल खोली है. लाइव स्ट्रीम वीडियो में रैपर ने बताया कि कॉमेडियन का शो सिर्फ ‘शोशाबाजी’ करता है और यहां केवल वही लोग आते हैं जो मशहूर हैं, जिससे उनकी रेपुटेशन और बढ़ सके.

रैपर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा न हो पर लोग खुद के लिए यह सोचने लगते हैं कि वह बहुत बड़े स्टार बन गए हैं. उन्होंने लाइफ में बहुत कुछ अचीव कर लिया है. मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया लाइफ में. बाकी बैंक में कुछ हो न हो, कपिल शर्मा के हो जाओ एक बारी

रैपर के इस बयान के बाद ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा. हालांकि, इसके थोड़ी ही देर बाद वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया. बता दें कि रफ्तार भी कपिल के शो पर हाजरी लगा चुके हैं.

Our channels

और पढ़ें