---Advertisement---

दरभंगा में वोटर अधिकार का 11वां दिन पूरी तरह से सियासी रंग में डूबा रहा

By Annu kumari

Published :

Follow
Rahul said- After taking away the right to vote, the ration card will be taken away and then the public's land will be given to Adani-Ambani

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 11वां दिन पूरी तरह से सियासी रंग में डूबा रहा. दरभंगा से यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बुलेट पर बैठाकर जनता के बीच नया संदेश देने की कोशिश की. सड़क पर जगह-जगह लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी, जिसने माहौल को चुनावी उत्सव में बदल दिया. इस वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है- ”हमारे हौसले देखकर तूफानों ने रास्ता बदल लिया.

यह भी पढ़ें: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम

राहुल गांधी ने दरभंगा में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बाद उनका काफिला मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हुआ. शाम 4 बजे के करीब यात्रा गायघाट पहुंचेगी और यहां से आगे बोचहां, मीनापुर और औराई विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लोगों से संवाद करेगी. यह पूरा इलाका राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जाता है.

इस यात्रा को विपक्षी एकता का बड़ा मंच माना जा रहा है. मुजफ्फरपुर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के भी इस यात्रा में जुड़ने की चर्चा तेज है. इससे महागठबंधन और विपक्षी दलों के बीच तालमेल का स्पष्ट संदेश जनता तक पहुंच रहा है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---