सोशल संवाद / नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज गुजरात में महिसागर नदी पर हुए गंभीरा पुल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की। शनिवार को गुजरात दौरे के दौरान शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने उनके दुख एवं पीड़ा को साझा किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी भाजपा सरकार की घोर लापरवाही और भ्रष्ट व्यवस्था के कारण हुई है।
यह भी पढ़े : कारगिल की विजय भारत के सम्मान, संयम और मातृभूमि-भक्ति की भी विजय थी— सीएम रेखा गुप्ता
राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान के तहत आणंद में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उनसे भी मुलाकात की। जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रशिक्षण और सशक्तिकरण में हुई प्रगति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण, समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करके संगठन को जड़ से मजबूत करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने गुजरात के आणंद जिले के जीतोड़िया में सहकारी दूध उत्पादकों और सहकारी समुदाय के नेताओं के साथ संवाद भी किया। उन्होंने दूध उत्पादकों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी देशी उत्पादकों की आवाज को बुलंद कर उन्हें सशक्त करने की दिशा में हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. तुषार चौधरी के अलावा राज्य कांग्रेस के अनेक नेता, सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे।








