सोशल संवाद/डेस्क : बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। यात्रा सुपौल होते हुए मधुबनी पहुंची है। यहां सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘अमित शाह ने कहा कि BJP की सरकार 40-50 साल तक रहेगी। पहले ये बयान अजीब लगा, अमित शाह को कैसे पता कि 40-50 साल तक सरकार चलेगी। अब सच्चाई सामने आ गई है। अमित शाह ऐसा इसलिए कह पा रहे थे, क्योंकि ये लोग ‘वोट चोरी’ करते हैं।’
यह भी पढे : इस साल के अंत तक करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 गाँवों का होगा कायाकल्प – कपिल मिश्रा
राहुल गांधी ने कहा कि ‘आप यात्रा में आओ। बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी वोट चोर है। बच्चे मेरे कान में आकर कहते हैं, लेकिन मीडिया को बात समझ नहीं आती है।’ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ‘मीडिया हाउस में बड़े पदों पर दलित क्यों नहीं हैं।’
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा देश भर में वोट चोरी की साजिशें रच रही है। बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, आर्थिक संकट समेत हर मोर्चे पर नाकाम बीजेपी-जेडीयू सरकार जनता का वोट चुरा कर सत्ता में बने रहना चाहती है।’








