सोशल संवाद / जमशेदपुर : रेलवे अधिकारियों एवं सांसद द्वारा सिर्फ दौरा कर जनता को दिग्भ्रमित नहीं कोई ठोस पहल की जरूरत है यह बात जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता डॉ परितोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा। जिला परिषद ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री जी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया मगर आज तक एक कुदाल भी मट्टी भी नहीं काटा गया। पिछले चार वर्षों से सिर्फ दौरा ही चल रहा है।
आज रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया दौरा भी सिर्फ जनता को धोखा है और जनता के टैक्स के पैसा की बर्बादी है। अभी तक 5 बार दौरा हो चुका है मगर आज तक कुछ नहीं हुआ। पूर्व में किए गए ग्राम सभा की मियाद पूरी हो गई, ओवरब्रिज का नक्शा का एलाइनमेंट ही नहीं है, अप्रोच रोड ही फाइनल नहीं है मगर रेलवे अधिकारी सिर्फ दौरा कर रहे है कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है। जिस जगह ओवरब्रिज निर्माण की बात हो रही है उस जगह अप्रोच रोड की संभावना ही नहीं है क्यों कि घनी आबादी है।
जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जल्द ग्राम सभा का आयोजन किया जाए एवं अप्रोच रोड को भी देख कर कोई ठोस पहल करे ताकि जनता को सहूलियत हो सके।