February 20, 2025 8:55 pm

ओवरब्रिज का जल्द निर्माण करवाए , जनता को दिग्भ्रमित नहीं करे रेलवे अधिकारी – डॉ परितोष

डॉ परितोष

सोशल संवाद / जमशेदपुर : रेलवे अधिकारियों एवं सांसद द्वारा सिर्फ दौरा कर जनता को दिग्भ्रमित नहीं कोई ठोस पहल की जरूरत है यह बात जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता डॉ परितोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा।  जिला परिषद ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री जी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया मगर आज तक एक कुदाल भी मट्टी भी नहीं काटा गया। पिछले चार वर्षों से सिर्फ दौरा ही चल रहा है।

यह भी पढ़े : भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से विधायक पूर्णिमा साहू ने कार्यकर्ताओं के संग की बैठक, अभियान को प्रभावी बनाने पर बनी रणनीति

आज रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया दौरा भी सिर्फ जनता को धोखा है और जनता के टैक्स के पैसा की बर्बादी है। अभी तक 5 बार दौरा हो चुका है मगर आज तक कुछ नहीं हुआ। पूर्व में किए गए ग्राम सभा की मियाद पूरी हो गई, ओवरब्रिज का नक्शा का एलाइनमेंट ही नहीं है, अप्रोच रोड ही फाइनल नहीं है मगर रेलवे अधिकारी सिर्फ दौरा कर रहे है कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है। जिस जगह ओवरब्रिज निर्माण की बात हो रही है उस जगह अप्रोच रोड की संभावना ही नहीं है क्यों कि घनी आबादी है।

जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जल्द ग्राम सभा का आयोजन किया जाए एवं अप्रोच रोड को भी देख कर कोई ठोस पहल करे ताकि जनता को सहूलियत हो सके।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण