---Advertisement---

रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट: टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए 10 एजेंसियों ने किया आवेदन, तकनीकी जांच जारी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Railway Station Redevelopment: 10 agencies applied for redevelopment work of Tatanagar station

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित पुनर्विकास योजना की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। रेलवे की ओर से जारी टेंडर प्रक्रिया के तहत अब तक 10 एजेंसियों ने इस कार्य के लिए आवेदन किया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आदित्य चौधरी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए 20 संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन एजेंसियों के आवेदन की तकनीकी जांच की जा रही है। इस जांच के पूरा होते ही वित्तीय प्रस्तावों (फाइनेंशियल बिड्स) की पड़ताल शुरू होगी, जिसके बाद अंतिम रूप से पुनर्विकास कार्य के लिए उपयुक्त एजेंसी का चयन किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की विशेषज्ञ टीम तकनीकी पहलुओं पर सूक्ष्मता से समीक्षा कर रही है।

सीनियर डीसीएम चौधरी के अनुसार टाटानगर स्टेशन के नए स्वरूप में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी ताकि दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज को आधुनिक और सुरक्षित रूप देने की योजना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आदित्यपुर और कांड्रा स्टेशन पर भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यहां भी यात्रियों के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे, जिससे छोटे स्टेशनों पर भी यात्रा सुगम और सहज हो सके।

रेलवे की यह पहल न केवल टाटानगर बल्कि पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही महीनों में पुनर्विकास कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे स्टेशन का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---