सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटनगर और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर खान-पान सुविधा में सुधार होगी। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 3 नए स्टाॅल खुलेंगे। इसमे प्लेटफार्म नंबर 1 , प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 पर एक-एक स्टाॅल खुलेगा। इसके लिए टेंडर निकाला गया है।
यह भी पढ़े : रेलवे अपडेट: झारग्राम-पुरुलिया ट्रेन 2 जुलाई को रद्द, टाटानगर-आसनसोल मेमू भी प्रभावित
वहीं दूसरी ओर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर 6 नए स्टाॅल खोलने की योजना है। फिलहाल आदित्यपुर स्टेशन पर 3 स्टाॅल है। 6 नए स्टाॅल खुलने से कुल 9 स्टाॅल खान-पान के हो जाएंगे। आदित्यपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने और आने वाले समय में यात्री ट्रेन बढ़ाए जाने की योजना के तहत स्टाॅल खोलने की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही रेलवे कैटरिंग विभाग ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर रेस्टोरेंट खोलने को लेकर आईआरसीटीसी को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।