---Advertisement---

रेलवे ने टाटानगर-विशाखापत्तनम सप्ताहिक रेलगाड़ी को तीन दिन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : टाटानगर-विशाखापत्तनम सप्ताहिक रेलगाड़ी – जैसे कि पूर्व में आप सभी को सूचित किया कि टाटानगर विशाखापत्तनम सप्ताहिक रेलगाड़ी प्रतिदिन करने की अथक प्रयास के फलस्वरूप रेलवे ने इस साप्ताहिक रेलगाड़ी को तीन दिन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा। इसकी पुष्टि रेलवे पत्र दि. 23-02-2023 से हमें दी गई।  दि.18-01-2024, हमने इस बार सीधे रेलवे बोर्ड का ध्यान इस ओर खींचते हुए लिखा टाटानगर विशाखापत्तनम रेल पासेंजरस धैर्य से 3-दिन का प्रस्ताव पारित होने का अपेक्षा कर रहे हैं।  साथ ही यह भी मांग कि 817km की गन्तव्य केवल 10 घंटों में पूरी करने के लिए आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर- विशाखापत्तनम के मध्य प्रारंभ की जाए।  रेलवे बोर्ड का उत्तर अभी अपेक्षित है। उत्तर मिलते ही आपके साथ साझा किया जाएगा। आपका ए वेंकटेश्वर राव।

एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक और आनंददायक समाचार: जमशेदपुर के माननीय सांसद के हवाले से तेलुगू यूथ फेडरेशन के सी एच जगदीश राव बताए कि एर्नाकुलम एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन सप्ताह में पांच दिन करने का प्रस्ताव रद्द नहीं किया गया, जैसे कि कुछ समाचार पत्र में यह समाचार दी गई। रेक की उपलब्धता पर्याप्त नहीं होने के कारण इस प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित किया गया। और, रेक की उपलब्धता जैसे बढ़ेगी वैसे ही योजना बद्ध तरीके से एर्नाकुलम एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन बढ़ा दी जाएगी।  श्री सीएच जगदीश राव एवं उनके टीम इस प्रयास के लिए बधाई के पात्र हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---