September 14, 2024 11:19 am

झारखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड में मानसून सक्रिय हो रहा है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार 28 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगा और आने वाले तीन-चार दिनों तक पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश देखी जा सकेगी. बता दें कि अब तक जहां राज्य में 468 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन मात्र 242.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उड़ीसा व आंध्रा के तट पर बना साइक्लोनिक सरकुलेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो रहा है और यह झारखंड से होकर गुजरेगा, इसलिए इसका असर पूरे झारखंड में देखा जा सकेगा.आने वाले 4 दिनों तक झारखंड के सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. साथ में वज्रपात की भी आशंका है, जिसे लेकर लोगों को सचेत रहना है. भारी बारिश को लेकर हमने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है.

मौसम विभाग के अनुसार, 28, 29,30, 31 जुलाई को पूरे राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी है. जैसे 28 और 29 जुलाई को पलामू, लातेहार ,रांची, खूंटी, पूर्व व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा व चतरा में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. साथ ही इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी है, यानी बारिश के साथ-साथ लोगों को वज्रपात से भी सावधान रहना है. 30 और 31 जुलाई को पूरे राज्य में भारी बारिश देखी जाएगी. हालांकि इन 2 दिनों के लिए वज्रपात को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बारिश से किसानों को खासतौर पर राहत मिलने वाली है, क्योंकि इतने दिनों से राज्य में काफी कम बारिश हुई है, जो किसानों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक चतरा में सबसे कम बारिश हुई है व 78 प्रतिशत की डिफिशिएंसी दर्ज की गयी हैं. वहीं साहिबगंज में सामान्य से 35 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन उम्मीद है इन 4 दिनों के बारिश से किसान भाइयों को काफी लाभ मिलेगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी