सोशल संवाद / जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी में बनें नमी के कारण 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। वहीं 8 से लेकर 9 अप्रैल तक राज्यभर के पूर्वी-मध्य भागों में बारिश का असर दिखेगा।
इस दौरान वज्रपात और हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर की होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

मंगलवार से लेकर गुरुवार तक कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्यभर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
इन हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा और अधिकतम में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आने की संभावना है।
रांची, बोकारो, गुमला, देवघर, धनबाद समेत कई जिलों में दिखेगा असर
राज्यभर में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 8 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, 10 व 11 अप्रैल को पूरे राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, जामतारा, पाकुड समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।