January 23, 2025 10:29 pm

राज कुंद्रा जेल में ही शिल्पा शेट्टी के साथ ‘सब खत्म’ करना चाहते थे

सोशल संवाद/डेस्क : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी अब बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69, 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। पोर्नोग्राफी केस को लेकर मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में दो महीने बिता चुके राज कुंद्रा की कहानी ही यूटी 69 में देखने को मिलेगी। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि शिल्पा ने उनका बहुत सपोर्ट किया है और वक्त तो ऐसा भी आया था, जब वो सब कुछ खत्म करना चाहते थे।

फिल्म यूटी 69 में राज कुंद्रा के जेल के दौरान बीते वक्त को दिखाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने जेल के दर्द भरे वक्त को याद करते हुए कहा, ‘हमें हफ्ते में सिर्फ एक कॉल की इजाजत थी, वो भी कुछ मिनटों के लिए। तब शिल्पा और मैं एक दूसरे को चिट्ठी लिखा करते थे। मैं पढ़ रहा था कि क्या कुछ हो रहा है। शिल्पा मुझे अच्छी से जानती है और जानती हैं कि मेरी जिंदगी और बिजनेस में मैं क्या कुछ कर सकता हूं और क्या नहीं। मुझे उसने बहुत सपोर्ट किया।’

राज आगे कहते हैं, “शिल्पा मुझसे कहती थी- ‘राज, ये भी एक पल है, जो बीत जाएगा। हमें हर फैसला बहुत सोच समझकर लेना होगा। तुम मुझ पर विश्वास रखो।’ जब मुझे पहले कॉल आया और उसने मुझसे ये कहा तो मुझे आगे जिंदगी जीने का एक मकसद मिला। मैं सच में अंदर से टूट गया था, इतना कि जेल के अंदर ही सब खत्म कर देता। मैं उस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा लेकिन मैं… वहां बहुत अपमान हुआ, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मेरी वजह से मीडिया मेरी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के पीछे पड़ गया था

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण