---Advertisement---

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता ने मारी बाजी, कैसे की तैयारी आइए जानते है

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित हुई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 1.80 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस साल 54,378 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिसमें 9,404 लड़कियां शामिल हैं।

इस बार सभी कैटेगरी की कटऑफ गिरी है। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक हासिल किए हैं। आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई को दो पालियों में देश के 222 और काठमांडु व दुबई के साथ यह परीक्षा 224 शहरों में आयोजित की गई थी। 

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक, कटऑफ और टाॅपर लिस्ट भी जारी की जाएगी।

इस बार JEE Advanced 2025 Topper यानि ऑल इंडिया रैंक-1 रजित गुप्ता ने हासिल की है। उनका सपना टाॅप इंजीनियरिंग काॅलेज में पढ़ने का है। यहां आपको रजित गुप्ता की सफलता की कहानी (JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta) बताई जा रही है जो प्रेरणादायी है

जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता की है. वहीं ऑल इंडिया रैंक 2 भी कोटा से ही है. JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta कोटा के रहने वाले हैं। उनके पिता भी इंजीनियर हैं और उनकी माता प्रोफेसर हैं. उन्होंने 360 में से 332 स्कोर किया है।

रजित ने कहा कि पढ़ाई के लिए वह कभी टाइट शेड्यूल का पालन नहीं करते थे और जब उनका मन होता था तभी पढ़ते थे। हालांकि जितनी देर वह पढ़ते थे तो फोकस के साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्टली शेड्यूल नहीं फाॅलों किया क्योंकि उनका मानना है कि कई बार इससे प्रेशर बढ़ जाता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---