सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को बर्मामाइंस, इंदर सिंह एरिया, जोजोबेड़ा, मनीफिट रजक समाज, लक्ष्मी नगर मकदम छठ घाट, जेम्को छठ घाट,सीटू तलाब छठ घाट ,बारीडीह शक्ति नगर छठ घाट,बारीडीह विजया गार्डन छठ घाट एवं टेल्को आम बागान मैदान स्थित छठ घाट पर जाकर उदीयमान भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया एवं छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया.
इसके पूर्व राजकुमार सिंह ने गुरुवार को छठ व्रत के पहले दिन सभी छठ घाट का भ्रमण किया इसके अतिरिक्त उन्होंने टेल्को रामधीन बागान में पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगा. राजकुमार सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जमशेदपुर की जनता जानती है कि पानी का क्षेत्र हो, चिकित्सा की बात हो, शिक्षा हो या बस्तियों को गंदगी और संक्रमण से मुक्त रखना हो, इन सब क्षेत्र में लगातार काम करते रहे हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वह जमशेदपुर पूर्वी से सारी समस्याओं का खात्मा कर देंगे.
राजकुमार ने अपील की कि एक बार मुझे मौका देकर देखें, मैं इस क्षेत्र में विकास की वह लकीर खींचूंगा जो मिसाल बनेगी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अर्घ्य अर्पित किया एवं छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया
Published :
