सोशल संवाद/डेस्क/Coolie Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। 14 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित रिलीज में से एक साबित हो रही है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा में उनके साथ श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, रचिता राम और सत्यराज जैसे बड़े नाम शामिल है। इसके अलावा, फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी दर्शकों को काफी पसंद आया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘कुली’ का कुल कारोबार 265.59 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’, लेकिन अधूरी उम्मीदों ने किया फैंस को निराश
दिलचस्प बात यह है कि इसने थलपति विजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘GOAT’ को पीछे छोड़ दिया है जिसकी कुल कमाई 252.59 करोड़ रुपये है। बता दें ‘कुली’ भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कहानी देवा (रजनीकांत) नाम के पूर्व कुली यूनियन लीडर के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत के बाद देवा सच्चाई की तलाश में निकलता है और इस सफर में उसका सामना माफिया सरगना साइमन (नागार्जुन) और दयाल (सौबिन शाहिर) से होता है, इस फिल्म में नागार्जुन villian बने है।
कहानी में एक्शन, इमोशंस और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। वर्तमान में फिल्म को ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी रिलीज से मुकाबला करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद रजनीकांत की ‘कुली’ मजबूती से टिके रहने में कामयाब है।








