सोशल संवाद/डेस्क : मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित और विवादित हस्तियों में से एक राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी अपने बयानों से तो कभी अपने अतरंगी अंदाज से मीडिया की लाइमलाइट में रहने वाली राखी ने इस बार एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तक पर खुलकर बातें कीं।

ये भी पढे : टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने डिप्रेशन और पैनिक अटैक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- “मेरी ज़िंदगी खतरे में थी”
“मैं प्यार से तौबा करती हूं” – राखी सावंत
राखी सावंत ने अपनी लव लाइफ को लेकर कहा कि अब उन्होंने प्यार से पूरी तरह किनारा कर लिया है। वह बोलीं, “मैं अब प्यार से तौबा करती हूं। मैंने बहुत भरोसा किया, बहुत दिल से प्यार किया, लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि प्यार सिर्फ धोखा देता है।” इतना ही नहीं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जो भी प्यार में पड़ता है, उसे खुद पर तरस खाना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने हंसते हुए खुद को चप्पल से मारने की बात कही और कहा कि अब वह अपना पूरा ध्यान अपने करियर और खुद की खुशी पर लगाना चाहती हैं।
राखी के यह शब्द साफ दिखाते हैं कि वह अपने पुराने रिश्तों की कड़वाहट को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करने के मूड में हैं। गौरतलब है कि उनका अपने एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी से विवाद काफी लंबे समय तक चला था। दोनों का रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा। तलाक के बाद राखी ने कई बार कहा कि उन्होंने अपने जीवन से बहुत कुछ सीखा है, और अब वह पहले जैसी भावुक नहीं रहीं।
“अमिताभ बच्चन को भी ओवरशैडो कर दूंगी” – राखी का बेबाक बयान
पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बड़े इवेंट्स में अक्सर क्यों नहीं बुलाया जाता, तो राखी ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे बड़े-बड़े सेलेब्रिटी अपने साथ इसलिए नहीं बुलाते, क्योंकि मैं उन्हें ओवरशैडो कर देती हूं। जब मैं किसी इवेंट में जाती हूं, तो कैमरे सिर्फ मेरी तरफ घूम जाते हैं।”
यहीं नहीं रुकीं, राखी ने आगे कहा, “आप मुझे अमिताभ बच्चन के सामने खड़ा कर दीजिए, मैं उन्हें भी ओवरशैडो कर दूंगी।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कुछ लोग इसे मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं, तो कुछ उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। राखी सावंत का यह बयान उनके ‘बेबाक’ व्यक्तित्व को एक बार फिर सामने लाता है। वह बिना झिझक जो सोचती हैं, वही कह देती हैं – यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
बिग बॉस में वापसी के संकेत?
राखी सावंत का नाम टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ से भी जुड़ा रहा है। हर सीजन में वह किसी न किसी वजह से इस शो का हिस्सा बन ही जाती हैं। हाल के दिनों में उन्होंने कई बार कहा है कि अगर वह ‘बिग बॉस 19’ में जातीं, तो शो में आग लगा देतीं। उन्होंने शो की एक प्रतियोगी तान्या मित्तल को भी खुलकर निशाने पर लिया है। इससे फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या राखी एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं।
अगर ऐसा हुआ तो यह निश्चित है कि शो की टीआरपी में उछाल आ जाएगा, क्योंकि राखी सावंत जहां होती हैं, वहां ड्रामा और एंटरटेनमेंट दोनों की कमी नहीं होती।
राखी का सफर और उनकी ‘ड्रामा क्वीन’ छवि
राखी सावंत का फिल्मी सफर भले ही बहुत बड़ा न रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है। आइटम सॉन्ग्स से लेकर रियलिटी शो तक, राखी ने हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वह हर बार अपने अलग अंदाज और बयानबाजी से फैंस का ध्यान खींचने में सफल रही हैं।
लोग उन्हें ‘ड्रामा क्वीन’ कहते हैं, लेकिन राखी इसे अपनी ताकत मानती हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “अगर मैं ड्रामा नहीं करूंगी तो मीडिया मुझ पर ध्यान नहीं देगा। मैं वही करती हूं जो मुझे सुर्खियों में रखे।”
सोशल मीडिया पर छाए उनके बयान
जैसे ही उनका नया इंटरव्यू सामने आया, इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने लिखा, “राखी सावंत ही कर सकती हैं ऐसा कॉन्फिडेंट बयान।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उनका आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनके बयान को मजाकिया अंदाज में लेते हुए मीम्स भी बनाए हैं।
राखी सावंत हमेशा से ऐसी शख्सियत रही हैं जो भीड़ में अलग नजर आती हैं। वह कभी डरती नहीं हैं – न आलोचना से, न मजाक से। इस बार भी उन्होंने अपने अंदाज में प्यार, रिश्तों और फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक पर बेबाक राय रखी है।
उनका यह बयान कि “मैं अमिताभ बच्चन को भी ओवरशैडो कर दूंगी” शायद मजाक में कहा गया हो, लेकिन इसने एक बात साफ कर दी – राखी सावंत अपने आत्मविश्वास और बोल्ड नेचर से कभी पीछे नहीं हटेंगी। चाहे प्यार से तौबा हो या इंडस्ट्री पर टिप्पणी, राखी सावंत जानती हैं कि सुर्खियों में रहना कैसे है — और यही उन्हें ‘एंटरटेनमेंट की क्वीन’ बनाता है।








