सोशल संवाद/डेस्क : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के स्वयं सेवकों द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में शामिल स्वयंसेवकों ने रैली के दौरान महाविद्यालय के आसपास के बस्तियों में दौरा कर निरक्षर लोगों की पहचान की तथा उन्हें साक्षरता के महत्त्व के बारे में अवगत कराया.
ये भी पढ़े :फरीदाबाद में AC ब्लास्ट: तीन की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल
“पढ़ेंगे, पढ़ाएंगे, देश को साक्षर बनाएंगे”, साक्षर बनो, देश का मान बढ़ाओ, हम सबका नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, घर घर में रौशनी लाओ, साक्षरता का दीप जलाओ जैसे नारों के साथ यह रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर आदित्यपुर के माझी टोला, दिंदली बस्ती, हरिओम नगर होते हुए वापस महाविद्यालय में ख़त्म हुई. रैली की अगुवाई एनएसएस इकाई के सदस्य सहायक प्रध्यापक श्री विनय शांडिल्य ने किया. मौके पर स्वयंसेवकों के अतिरिक्त सभी शिक्षकगण तथा भारी संख्या में महाविद्यालय के प्रशिक्षु शामिल हुए.










