---Advertisement---

इतिहास के सत्य को सामने लाने वाली पुस्तक का विमोचन किया रामबहादुर राय ने

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/दिल्ली : प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान भारत तक की समग्र ऐतिहासिक यात्रा पर केंद्रित पुस्तक “इंट्रीगेशन ऑफ़ भारत ( पॉलिटिकल एंड कॉन्स्टिट्यूशनल पर्स्पेक्टिव ) का विमोचन राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने किया I विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते  हुए विख्यात पत्रकार राय ने कहा कि पुस्तक का दायरा बहुत व्यापक हैI भारत की मूल सभ्यता से लेकर संवैधानिक इतिहास के विभिन्न महत्वपूर्ण पक्षों को सामने रखने वाली पुस्तक में जम्मू-कश्मीर के साथ हुई संवैधानिक धोखाधड़ी के रूप में थोपी गई धारा-370 और 35ए से जुड़े तथ्यों को भी सामने लाया गया है I

यह भी पढ़े : सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के देखरेख में सोनारी थाना शांति समिति की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सभागार में गुरुवार शाम आयोजित विमोचन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आदेश कुमार गोयल, सम्माननीय अतिथि एवं उच्च न्यायालय के अटार्नी-जनरल वी. वेंकटरमणी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कौल, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य अथिति गण मौजूद रहे I उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एवं पुस्तक के लेखक यशराज सिंह बुंदेला की पुस्तक की चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कौल ने कहा कि भारत के वास्तविक इतिहास को न तो राजनीतिक है और न ही आर्थिक, बल्कि सांस्कृतिक आधार पर ही समझा जा सकता है I विश्व की कई प्राचीन सभ्यताएं समय के साथ नष्ट हो गई, परन्तु भारत के साथ ऐसा नहीं है/ क्योंकि यह एक आध्यात्मिक शक्ति का प्रारूप है I सम्पूर्ण पुस्तक अंग्रेजों द्वारा बनाए गए दायरे को वास्तविक तथ्यों के साथ तोड़ने एवं खंडन करने का काम करती हैI

विमोचन समारोह के सम्माननीय अतिथि वी. वेंकटरमणी ने भी कई पुस्तकों को उल्लेख करते हुए हुए कहा कि भारत का पांच वर्ष से अधिक पुराना इतिहास यह बताता है कि भारत के इतिहास को विदेशियों ने अब तक ठीक से समझा ही नहीं है I पुस्तक की सराहना करते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आदेश कुमार गोयल ने कहा कि लगभग पांच सौ पृष्ठों की पुस्तक में भारत की एकात्मकता को जिस तरह प्रस्तुत किया गया है, वही पुस्तक की विशेषता है I उन्होंने पुस्तक का हिंदी संस्करण लाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे भारत से जुड़े वास्तविक  तथ्यों तक आमजन तक सुलभ हो सकेगी I इस अवसर पर पुस्तक के लेखक यशराज सिंह बुंदेला ने अपनी पुस्तक से जुड़े कई महतपूर्ण तथ्यों को सामने रखा I विमोचन समारोह का आयोजन जम्मू-कश्मीर अधययन केंद्र द्वारा किया गया I

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---