सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के शांतिनगर के हनुमान मंदिर मे बीते मंगलवार संध्या समय रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई।
उपस्थित सदस्यों ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी शोभायात्रा बालागोड़ा शिवमंदिर से आरंभ होगी। इस शौभा यात्रा मे दर्जनों महावीर झंडो को लेकर श्रद्धालु लगभग 6 किलोमीटर की दुरी तय कर तय रास्ते के द्वारा हनुमान मंदिर आऐगे। इस शौभा यात्रा मे पहलीबार बाहर से आऐ कलाकार हनुमान जी,जामंत आदि के भेषभूषा मे रहेगे।
युवाओं के साथ साथ छोटी बच्चियो तथा महिलाओं द्बारा विभिन्न चौक चौराहे पर कला की प्रस्तुति करेगे। इस बैठक मे मुख्य रूप मे महाथन चौधरी ,कमलापति यादव,विनय चौधरी, शंभू कुमार, अमरजीत सिंह, दुर्योधन सांडिल, राजकुमार चौधरी ,अनिल पासवान, केसरी प्रसाद तिवारी, अभय सतपतिआदी सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।