सोशल संवाद/डेस्क : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोमोबाइल सेक्टर की अग्रणी कंपनी रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप ने 212 करोड़ में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मल्टीटेक ऑटो लिमिटेड की शत प्रतिशत इक्विटी को खरीद लिया है। इसके साथ ही मल्टीटेक ग्रुप ऑफ कंपनी की तमाम इकाईयों पर रामाकृष्णा फोर्जिंग का अधिकार हो गया है।
छह माह में होगा अधिग्रहण : अगले छह माह के अंदर रामाकृष्णा फोर्जिंग मल्टीटेक कंपनी को पूर्णत: अधिग्रहीत कर लेगी, जिसकी प्रक्रिया अगले सप्ताह सोमवार को शुरू हो जायेगी। मल्टीटेक कंपनी की आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में माल मेटालिक समेत अलग-अलग चार से पांच इकाईयां हैं।
कोलकाता में कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अतुल दुआ और पूनम दुआ तथा अन्य अधिकारियों के साथ रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप के एमडी के साथ हुई बैठक में कंपनी के हस्तांतरण को लेकर हस्ताक्षर हुए।
बता दें कि मल्टीटेक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में माल मेटालिक प्लांट-1 और 2 तथा मल्टीटेक के प्लांट-1 और 2 संचालित हैं, जिसका शत प्रतिशत कुल 12.58 लाख शेयर रामाकृष्णा फोर्जिंग ने 205 करोड़ रुपये में लिया है। वहीं, कोलाबीरा के बीरबांस में माल ऑटो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि शुरुआती दौर की इकाई थी, उसके 68 हजार शेयर को रामाकृष्णा फोर्जिंग ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है।