March 27, 2025 10:33 am

रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा जगन्नाथपुर गांव, गम्हरिया में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

Ramakrishna Foundation organized free medical health checkup camp

सोशल संवाद / गम्हरिया : जगन्नाथपुर गांव, गम्हरिया, 23 मार्च 2025–रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की इकाई,  रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा 23 मार्च 2025  को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच, ईसीजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श, हड्डी रोग जांच, नेत्र जांच, रक्तचाप (बीपी) एवं शुगर जांच जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही, जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं  भी वितरित की गईं। इस शिविर में कुल 345 ग्रामीणों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। 

यह नही पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट जज का कमेंट- प्राइवेट पार्ट पकड़ना रेप नहीं:केंद्रीय मंत्री बोलीं- समाज में ऐसे फैसलों के लिए जगह नहीं, सुप्रीम कोर्ट एक्शन ले

शिविर का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer) श्री शक्ति सेनापति द्वारा ग्राम मुखिया रिंतु देवी के साथ संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड भी उपस्थित रहे। 

श्री शक्ति सेनापति ने अपने संबोधन में कहा, “समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना हमारा कर्तव्य है। रामकृष्णा फाउंडेशन इसी उद्देश्य से इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय समुदाय तक पहुंचा रहा है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जा सकें।” 

ग्राम मुखिया रिंतु देवी  ने अपने संबोधन में कहा, “रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे स्थानीय लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्राप्त हुई हैं।” 

एचआर हेड रिंतु मुखर्जी ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। यह शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम आगे भी सामाजिक कल्याण के लिए इस तरह की गतिविधियां करते रहेंगे।” 

इस स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन में सीएसआर प्रमुख श्री संजय कुमार  के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में देवेन्द्र विश्वकर्मा, रोहित कुमार, मैनेक, चित्रंजन, प्रभात, प्रवीन, सतीश और लल्लन ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। 

रामकृष्णा फाउंडेशन की यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य एवं कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो सकीं। 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने