---Advertisement---

भीड़ के सामने रोने लगीं रामदास सोरेन की पत्नी… कल्पना ने महिलाओं से कर दी ये अपील

By Muskan Thakur

Updated On:

Follow
भीड़ के सामने रोने लगीं रामदास सोरेन की पत्नी

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में अब भावनात्मक माहौल हावी होता नज़र आ रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लिए यह उपचुनाव एक बड़ी चुनौती और प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है, जिसके चलते पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

मंच पर छलका दर्द के आँसू

पूर्व विधायक रामदास सोरेन की पत्नी, सूरजमणि सोरेन, मंगलवार को प्रचार मंच पर भावुक हो गईं। मंच पर मौजूद कल्पना सोरेन की मौजूदगी में सूरजमणि सोरेन रोने लगीं। उन्होंने अपने बेटे और जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जिताने के लिए भावनात्मक अपील की।

कल्पना सोरेन ने बंधाया ढांढस

रामदास सोरेन की पत्नी को रोता देख कल्पना सोरेन ने तुरंत उन्हें ढांढस बंधाया और संभाल लिया। कल्पना सोरेन ने भी इस अवसर पर दिवंगत विधायक रामदास सोरेन को याद करते हुए मार्मिक भावनात्मक अपील की। एक महिला के लिए अपने पति को खो देना संसार के उजड़ जाने जैसा होता है। मां के सिंदूर का मिटना, साकम और सांखा-पोला का टूटना – यह दर्द एक महिला ही सबसे ज्यादा समझ सकती है।

अधूरा सपना पूरा करने का आह्वान

उन्होंने समर्थकों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि जब किसी महिला के साथ ऐसी त्रासदी होती है, तो सबसे पहले ‘महिला शक्ति’ ही उसके आंसू पोंछने का काम करती है। कल्पना सोरेन ने जनता से अपील की कि रामदास सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सभी मिलकर उनके बेटे सोमेश सोरेन को मजबूत करें और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं।यह प्रचार अभियान साफ दिखाता है कि जेएमएम इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भावनात्मक जुड़ाव को सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---