---Advertisement---

राणा सांगा विवाद- अखिलेश सपा सांसद के घर पहुंचे:बोले- मुझे फूलन देवी जैसी हत्या की धमकी मिली, मैं दलित रामजी सुमन के साथ हूं

By Riya Kumari

Published :

Follow
Rana Sanga controversy- Akhilesh reached SP MP's house: Said

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : सपा प्रमुख अखिलेश यादव राणा सांगा को गद्दार कहने वाले रामजीलाल सुमन से मिलने आगरा पहुंचे। उन्होंने सपा सांसद का हाल-चाल जाना। इसके बाद कहा- मैं दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा हूं। मुझे धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे, आखिरकार इनके पीछे कौन हैं? सपा प्रमुख ने कहा- आगरा में जो तथाकथित शक्ति प्रदर्शन हुआ, उसमें तलवारें लहराई गईं। आरोपियों को कार्रवाई का डर नहीं है। रामजीलाल सुमन के घर तोड़फोड़ की गई। यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि साजिश के तहत किया गया।

यह भी पढ़े : अमित शाह बोले- 2 घंटे एक्सरसाइज, 6 घंटे की नींद जरूरी:पिछले 5 सालों में रूटीन बदला, आज सभी दवाओं से मुक्त होकर खड़ा हूं

इधर, क्षत्रिय सभा और अन्य हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सोसाइटी और आसपास पुलिस और PAC के 800 जवान तैनात रहे। सिर्फ उन्हीं लोगों को आईडी कार्ड देखकर एंट्री दी गई, जिनके नाम सांसद की ओर से पुलिस को दिए गए। रामजीलाल सुमन हरीपर्वत स्थित जिस HIG सोसाइटी में रहते हैं।

सांसद ने कहा था- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद

21 मार्च को सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था- मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। 25 दिन पहले (26 मार्च को) सांसद के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। पथराव किया और बाहर गाड़ियां, कुर्सियां तोड़ दी थी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट