सोशल संवाद/डेस्क : गोरखपुर के महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना समस्त इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य एवं रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. सुनीता ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुश्किलों से कभी घबराना नहीं चाहिए।
यह भी पढ़े : नहीं कर पाए कुछ 20 करोड़ के कप्तान पैट कमिंस पहले ही मुकाबले में डूबी सनराइजर्स हैदराबाद
कोई भी कार्य तभी तक कठिन है जब तक उसके लिए प्रयास न किया जाए। जब मन से प्रयास किया जाता है तो हर काम आसान हो जाता है।साथ ही कुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि एक जागरूक समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। विविध आयामों से समाज को जागरूक करने में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही योग प्रशिक्षक डॉ. चिन्मोयी ठाकुरिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक कर्नल राजेश बहल, रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार यादव, धनंजय पाण्डेय, प्रिया सिंह, एमन खान, कविता भारती, शिवांगी, अभिनव सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन जनवरी के महिने में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…