January 5, 2025 9:58 am

रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली gift, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car

सोशल संवाद/डेस्क :   टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा देश के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक हैं. वे हमेशा आम आदमी के फायदे के लिए सोचते हैं. टाटा ग्रुप की कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स है. रतन टाटा के मार्गदर्शन में टाटा मोटर्स देश के आम आदमी के उपयोग के लायक कारों का निर्माण करती है. उसकी कारें न केवल टिकाऊ और भरोसेमंद होती हैं, बल्कि किफायती भी होती हैं. टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरू किया है. दिवाली के मौके पर गरीबों को गिफ्ट देने के तौर पर किफायती इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारा गया है, जो आम आदमी के बजट के अनुरूप है. एक्स-शोरूम में इसकी शरुआती कीमत कीमत 8.69 लाख रुपये है. इसका टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख तक जाती है और दिवाली से पहले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है.

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी कार को अभी हाल के दिनों में बाजार में उतारा है. शुरुआत में कंपनी ने इसके बेस मॉडल की कीमत 8.69 लाख रुपये तय की थी. इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है. कंपनी की ओर से दिवाली से पहले इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है, ताकि धनतेरस के दिन ग्राहकों के दरवाजे पर यह कार खड़ी मिल सके. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत में करीब 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. फिर भी यह आम आदमी के बजट में ही है. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स में आती है. यह एक 5-सीटर कार है जिसमें केवल पांच पैसेंजर ही बैठ सकते हैं.

टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस प्रति 104एनएम और 75 पीएस प्रति 114 एनएम का आउटपुट देती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां