सोशल संवाद / जमशेदपुर : रथ यात्रा पर्व को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बादामपहाड़–पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन टाटानगर होकर गुजर रही है, जिससे जमशेदपुर और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़े : भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से एक विशेष यात्रा दक्षिण भारत ज्योतिर्लिंग यात्रा किया गया शूरू
ट्रेन नंबर 08379 – बादामपहाड़–टाटा–पुरी स्पेशल
यह ट्रेन बुधवार सुबह 6:00 बजे बादामपहाड़ से रवाना हुई। हल्दीपोखर स्टेशन पर सुबह 7:43 बजे पहुंची, जहां स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। ट्रेन सुबह 8:10 बजे टाटानगर पहुंची और 20 मिनट के ठहराव के बाद 8:30 बजे पुरी के लिए रवाना हो गई। टाटानगर से लगभग 280 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए। यह ट्रेन अगली बार 4 जुलाई को फिर चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 08380 – पुरी–टाटा–बादामपहाड़ स्पेशल
वापसी दिशा में यह ट्रेन 28 जून और 7 जुलाई को पुरी से रात 11:40 बजे रवाना होगी। टाटानगर में अगले दिन दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी और 20 मिनट रुकने के बाद 12:20 बजे बादामपहाड़ के लिए निकलेगी। बादामपहाड़ स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी।
फिलहाल टाटानगर से पुरी के लिए तीन नियमित ट्रेनें चलती हैं:
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (दैनिक)
- उत्कल एक्सप्रेस (दैनिक)
- नीलांचल एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)
रथ यात्रा के कारण इन ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है, इसलिए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को अस्थायी राहत के रूप में शुरू किया है।