---Advertisement---

RBI गवर्नर बोले- मिनिमम बैलेंस तय करना बैंकों की आजादी:ICICI बैंक के नए सेविंग अकाउंट्स में कम से कम ₹50 हजार रखना जरूरी

By Riya Kumari

Published :

Follow
RBI Governor said- It is the freedom of banks to decide the minimum balance:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि सेविंग अकाउंट में कम से कम कितना पैसा रखना है, इसका फैसला बैंक करते हैं, RBI की इसमें कोई भागीदारी नहीं होती है। ICICI बैंक द्वारा नए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को 10 हजार से 50 हजार कर दिया है। गुजरात में फाइनेंशियल इन्क्लूजन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने ये बात कही।

यह भी पढ़े : आज दूसरे दिन भी सोने में गिरावट, चांदी हुई महंगी

ICICI बैंक अकाउंट में मिनिमम ₹50,000 बैलेंस जरूरी

ICICI बैंक के खाताधारकों को अब अपने अकाउंट में 50 हजार रुपए का मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा। इससे कम बैलेंस होने पर ग्राहकों को पेनल्टी देनी पड़ सकती है। नया नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए खातों पर लागू होगा।

खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा शहरों गावों और मेट्रो सिटीज में अलग-अलग है, बैंक ने सभी में इजाफा किया है। मेट्रो और शहरी इलाकों में अब कम से कम 50,000 रुपए, सेमी-अर्बन (अर्ध-शहरी) इलाकों में 25,000 रुपए और गांवों में खुले खातों के लिए यह लिमिट अब 10,000 रुपए हो गई है।

2015 के बाद पहली बार बैंक ने मिनिमम बैलेंस की लिमिट बढ़ाई

इससे पहले मेट्रो और शहरी इलाके में कम से कम 10 हजार रुपए, सेमी-अर्बन में 5000 रुपए और गांवों के ब्रांच में कम से कम 2500 रुपए का औसतन मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत पड़ती थी। मिनिमम अकाउंट बैलेंस की लिमिट में इस बढ़ोतरी के साथ घरेलू बैंकों में सबसे ज्यादा मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) रखने की लिमिट अब ICICI का हो गया है। बैंक ने 10 साल बाद मिनिमम बैलेंस लिमिट में बदलाव किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---