December 28, 2024 7:35 pm

10वीं पास के निकली भर्ती : बिजली विभाग में 2500 नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

सोशल संवाद/डेस्क : सरकारी भर्ती के तहत बिजली विभाग में बंपर नौकरियां निकली हैं. यह भर्तियां पंजाब सरकार के अधीन पंजाब राज्य पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं. पीएसपीसीएल ने असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें जनरल के लिए 849, ईडब्ल्यूएस के लिए 250, एससी के लिए 375, बैकवर्ड क्लास के लिए 312, एक्स सर्विसमेंन के लिए 259, पीडब्ल्यूडी के लिए 100, स्पोर्ट्स पर्सन के लिए 92 एवं फ्रीडम फाइटर के लिए 25 पद शामिल हैं. कुल 2500 पदों में से 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

यह भी पढ़े : अगले चुनाव में फिर बनेगी JMM सरकार- हेमंत सोरेन

बता दें कि पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 जनवरी से शुरू हो गई है. वहीं इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तक निर्धारित है. आवेदन के तहत 944 रूपए शुल्क भी भरना होगा. वहीं एससी और पीडब्ल्यूडी के लिए यह 590 रूपए है.

योग्यता
आवेदक के पास 10वीं पास के साथ लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही 10वीं स्तर तक पंजाबी विषय में पास होना चाहिए. इसके अलावा भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित है, जिसमें आरक्षित कैटेगिरी को छूट भी दी जाएगी.

चयन
पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा. जिसमें पेपर 1 में 50 और पेपर 2 में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 क्वालीफाइंग होगा, जिसमें पास होना अनिवार्य है. पेपर 2 में अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी. भर्ती संबंधित अन्य जानकारी के लिए पीएसपीसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका