सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड पुलिस में कांस्टेबल की 4919 रिक्तियों को भरने के लिए आज 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। झारखंड पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आज से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जेएसएससी झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 है।
झारखंड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 16 फरवरी 2024 तक जमा करा सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक किए जा सकेंगे। फीस भरने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तों की आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जेएसएसएससी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में कुल 4919 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। कुल वैकेंसी में सीधी भर्ती के 3799 पद और बैकलॉग में 1120 पद हैं।
आवेदन शुल्क :
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं झारखंड राज्य के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपए है।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 25 वर्ष (अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस के लिए)। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। एससी, एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी। एससी, एसटी की महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित गुरूद्वारा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को पुराने कोर्ट परिसर में…
सोशल संवाद/रांची : हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की मौत…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक, ITDA…