March 18, 2025 11:01 pm

JOB ALERT : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस में 480 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 25 से 30 मई तक होंगे इंटरव्यू

सोशल संवाद डेस्क : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस में 480 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इनमें ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर व अन्य पद शामिल हैं। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aasl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से पद के अनुसार, एसएससी / 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/संबंधित विषय में ग्रेजुएशन / एमबीए और कार्य अनुभव होना चाहिए।

एज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 28/30/31/ 33/35/38/40/50/55 वर्ष तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल/वर्चुअल इंटरव्यू/ट्रेड टेस्ट/ग्रुप डिस्कशन/ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर होगा।

सैलरी

23,640 रुपये से लेकर 75,000 रुपये प्रतिमाह।

वॉक-इन-रिक्रूटमेंट की तारीख

उम्मीदवार को पद के अनुसार 25,26,27, 28,29,30 मई 2023 को सुबह 09:30 बजे दोपहर 12:30 बजे तक मुंबई के तय पते पर पहुंचना होगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने