---Advertisement---

Rekha Comeback: क्या रेखा जल्द लौटेंगी बड़े पर्दे पर? मनीष मल्होत्रा और विजय वर्मा के खुलासे से बढ़ी उम्मीदें

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार रेखा को भले ही लंबे समय से पर्दे पर न देखा गया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता और ग्लैमर आज भी उतना ही चमकदार है। हर पब्लिक इवेंट में उनकी शालीन उपस्थिति और पुराने दोस्तों के लिए उनका अपनापन उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखता है। ऐसे में फैंस का एक ही सवाल हमेशा चर्चा में रहता है—क्या रेखा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी? अब इस उम्मीद को हवा मिली है फैशन डिजाइनर और फिल्ममेकर मनीष मल्होत्रा के एक नए खुलासे से, जिसमें उन्होंने रेखा के संभावित कमबैक का संकेत दिया है।

ये भी पढे : धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई चिंता, हेमा मालिनी से की मुलाकात

फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में रेखा को करने की थी प्लानिंग

सूत्रों के अनुसार, मनीष मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में रेखा को एक खास कैमियो रोल देना चाहते थे। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। रेखा के लिए जिस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार पर विचार हो रहा था, वह कहानी के लिए बेहद अहम था, लेकिन टीम ने महसूस किया कि यह रोल रेखा की चमक और उनकी प्रतिष्ठा के हिसाब से थोड़ा कम हो जाएगा।

मनीष मल्होत्रा का मानना था कि फिल्म में रेखा की मौजूदगी इसे और खास बना देती, इसलिए वह उन्हें शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विभु पुरी से चर्चा की और यहीं से बात आगे नहीं बढ़ पाई।

विभु पुरी ने क्यों मना किया?

डायरेक्टर विभु पुरी का मानना था कि जिस किरदार के लिए रेखा का नाम सुझाया गया था, वह भले ही कहानी के लिए जरूरी हो, पर स्क्रीन टाइम के हिसाब से बहुत छोटा था। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ आधे दिन की शूटिंग के लिए रेखा जैसी महान कलाकार को सेट पर बुलाना ठीक नहीं होगा।
विभु पुरी ने यह भी बताया कि रेखा और मनीष मल्होत्रा की दोस्ती गहरी है और वह उनके प्रति बेहद सम्मान रखते हैं। लेकिन वह नहीं चाहते थे कि दर्शक रेखा को इतने छोटे रोल में देखें, जिससे उनकी मौजूदगी न्याय नहीं कर पाती।

खुद रेखा भी हैं काम के मूड में

दिलचस्प बात यह है कि रेखा खुद भी बड़े पर्दे पर लौटने में रुचि दिखा चुकी हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान अभिनेता विजय वर्मा ने बताया कि रेखा ने उनसे मजाक-मजाक में कहा था—
“अरे, हम दोनों कब साथ काम करेंगे?”

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मजबूत और दमदार किरदार मिले, तो रेखा आज भी काम करने के लिए तैयार हैं। विजय वर्मा के अनुसार, रेखा ने उनसे यहां तक कहा कि वह डायरेक्टर्स को उनका नाम सुझाया करें, क्योंकि वह दोबारा कैमरे के सामने आना चाहती हैं।

फैंस में बढ़ी उम्मीदें, अब इंतजार सही स्क्रिप्ट का

हालांकि ‘गुस्ताख इश्क’ में रेखा नजर नहीं आएँगी, लेकिन मनीष मल्होत्रा को उम्मीद है कि यह खानापूरा नहीं है—बस सही स्क्रिप्ट मिलते ही रेखा एक दमदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं।
बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी आज भी उतनी ही प्रभावशाली है और कई निर्माता-निर्देशक उनके लिए शानदार रोल लिखने की कोशिश में हैं।

फैंस भी इस ख़बर से बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि रेखा की प्रत्येक उपस्थिति, चाहे वह किसी इवेंट की हो या किसी मौक़े की, हमेशा चर्चा का विषय बन जाती है। दर्शक उन्हें दोबारा परदे पर देखने के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं और अब यह इंतजार शायद लंबे समय तक न रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---