September 23, 2023 12:57 pm
Advertisement

चैम्बर जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण श्रृंखला के तहत चैम्बर भवन के दूसरे तल्ले में जीर्णोद्धारित हॉल का होगा उद्घाटन

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वर्तमान सत्र 2021-23 में चैम्बर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण श्रृंखला के तहत चैम्बर के दूसरे तल्ले में स्थित हॉल का जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन बुधवार दिनांक 12 जुलाई, 2023 को संध्या 6.00 बजे जमशेदपुर के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाला के द्वारा किया जायेगा।  इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

अध्यक्ष ने बताया कि इस हॉल का निर्माण काफी पूर्व में किया गया था तत्पश्चात इसका जीर्णोद्धार एवं वातानुकूलित लगभग 15 वर्ष पूर्व कराया गया था।  चैम्बर के सभागारों, कार्यालय तथा कांफ्रेस हॉल के निर्माण तथा जीर्णाेद्धार के पश्चात इस हॉल के आधुनिकीकरण की आवष्यकता वर्तमान के समय के अनुसार महसूस की जा रही थी।  इसे देखते हुये इस हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया है।  जिसका उद्घाटन शहर के समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाला के हाथों किया जायेगा  जिन्होंने इस हॉल का जीर्णाेद्धार अपने दादा स्व. मुरलीधर जी अग्रवाला तथा माता-पिता स्व. मदन मोहन जी एवं गीता देवी अग्रवाला की स्मृति में करवाया है।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी , भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने सभी सदस्यों से इस हॉल के उद्घाटन के मौके पर ससमय उपस्थित होकर अनुग्रहित करने का आग्रह किया है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें