---Advertisement---

बोलानी एसबीआई बैंक के दो एटीएम में पाँच दिनो से रूपये निकासी बंद होने से क्षेत्रवासी हो रहे परेशान

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बोलानी एसबीआई बैंक के दो एटीएम में पाँच दिनो से रूपये निकासी बंद

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित भारतीय स्टेट बैंक को दो एटीएम में पाँच दिनो से रूपयै निकासी ठप है। रूपये निकासी नही होने से बैंक ग्राहक सहित क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि ग्राहकों के सुविधा के लिए बैंक द्वारा बोलानी में दो एटीएम बनाया गया है। एक टाउनशिप के मध्य बैंक परिसद एवं दुसरा सेल बोलानी खादान के मुख्य गेट समीप। वर्तमान में बीते पाँच दिनो से दोनो एटीएम से रूपये निकासी बंद है।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील ने एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 आयोजित किया

इस सबंध में बोलानी एसबीआई के ब्रांच मैनेजर से पूछने पर उन्होंने बताया कि एटीएम सिस्टम चेज होने के कारण रूपये निकासी नही हो रही हैः अब सवाल ये उठता है,कि सिस्टम चेज करने के नाम पर आखिर कब तक रूपये निकासी ठंप रहेगा? एसबीआई बोलानी ब्रांच ग्राहको के कथनानुसार एसबीआई बोलानी ब्रांच मे कार्ड स्वाइप मशीन भी छह महिन से खराब है। बोलानी एसबीआई 10किलोमीटर ऐरिया मे एकलौता बैंक है।इस बैक मे सेल कर्मचारियों, ठेका श्रमिक, के साथ साथ दो पंचायत के क्षेत्रवासियों तथा सीमावर्ती झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो का एकाउंट इस बैंक मे है।ऐसे भी हर महिने एटीएम कुछ ना कुछ समस्या से ग्रसित रहता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---