सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप में स्थित एसबीआई के दो एटीएम से बीते पाँच दिनो से रूपये निकासी बंद होने से क्षेत्रवासियों सहित बैंक ग्राहक परेशान हो रहे है। एटीएम से रूपये निकासी बंद होने की समस्या को लेकर एसबीआई बोलानी ब्रांच शाखा के प्रबंधक से पुछताछ करने से पता चला कि एटीएम मे रूपये डालनेवाले वेंडर स्टाफ के हड़ताल पर जानै के कारण समस्या उतपन्न हो गई है। कारण जो भी हो परंतु समस्या को बैंक ग्राहक और क्षेत्रवासियों द्वारा झेला जा रहा है।
आपको बता दे कि 10किलोमीटर के दायरे मे बोलानी एसबीआई एकलौता बैंक है।बोलानी सेल कर्मचारियों, ठेकेदार, ठेकाश्रमिक,सीआईएसएफ जवानो,सहित क्षेत्रवासियों एवं झारखंड के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रवासियों का एकाउंट बोलानी एसबीआई मे है।