सोशल संवाद/डेस्क/Rims-2 land Dispute: राजधानी रांची के कांके स्थित नगड़ी इलाके में प्रस्तावित रिम्स-2 की जमीन पर आज बड़ा विरोध-प्रदर्शन होना था। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत हल चलाने का ऐलान किया था। लेकिन कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने उन्हें मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मानवाधिकार परिषद सदस्यो ने बोलानी खादान सीजीएम से मिलकर 5वर्षो से बंद पड़े आई टी आई सहित अन्य मुद्दों पर किया वार्ता
चंपाई सोरेन के साथ सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और कई अन्य नेताओं को भी नगड़ी जाने से रोक दिया गया है। वहीं, हजारों ग्रामीण नगड़ी में एकजुट होकर प्रस्तावित रिम्स-2 भूमि पर हल चलाकर विरोध जताने की तैयारी में थे।
Rims-2 land Dispute: क्या है पूरा मामला?
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि नगड़ी और आसपास की जिन जमीनों पर रिम्स-2 निर्माण का प्रस्ताव है, वहां लंबे समय से खेती होती आ रही थी। अब प्रशासन द्वारा जमीन को कांटेदार तार से घेरने और रैयतों को खेती से रोकने पर लोगों में नाराजगी है। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि इस भूमि का अधिग्रहण बहुत पहले हुआ था, लेकिन जब वर्षों तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो स्वाभाविक रूप से इसका दावा रैयतों का बनता है। इसी के विरोध में समिति ने आंदोलन छेड़ रखा है और किसानों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी।








