---Advertisement---

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन द्वारा दीघा गाँव, घाटशिला में मेगा मेडिकल एवं आई चेक-अप कैंप का सफल आयोजन

By Aditi Pandey

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन द्वारा दीघा गाँव, घाटशिला स्थित आरण्यक रिज़ॉर्ट में एक मेगा मेडिकल एवं आई चेक-अप कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और लोगों को प्राथमिक चिकित्सा एवं नेत्र जाँच सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।

ये भी पढे : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद/ राष्ट्रीय चेतना ने चलाया सफाई अभियान

कार्यक्रम में घाटशिला के सम्माननीय विधायक सोमेश सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रनाथ बनर्जी और देवीप्रसाद मुखर्जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। ए.एस.जी.आई. अस्पताल की समर्पित चिकित्सा टीम ने पूरे दिन अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान करते हुए कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कैंप की प्रमुख विशेषताएँ

  • कुल 145 लाभार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को निःशुल्क दवाएँ प्रदान की गईं।
  • 50 व्यक्तियों की व्यापक नेत्र जाँच की गई।
  • इनमें से 30 रोगियों को मौके पर ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

उपस्थित चिकित्सा टीम

सामान्य चिकित्सक:

  • डॉ. अर्णब रॉय
  • डॉ. पी. सरकार
  • डॉ. ओमप्रकाश
  • ए.एस.जी.आई. अस्पताल के विशेषज्ञ:
  • डॉ. श्याम बिहारी शर्मा
  • डॉ. फहीम काज़मी
  • डॉ. नजमुल हसन
  • डॉ. इवन
  • डॉ. करन

रोटरी की भागीदारी

कैंप का आयोजन रतन. राजेश्वर जायसवाल, अध्यक्ष, तथा रतन गोपाल कृष्ण, सचिव, RCJMT के नेतृत्व में किया गया। कई रोटेरियन साथियों ने सक्रिय योगदान दिया, जिनमें प्रमुख रूप से आशिष दास, मोइन खान, शैलेश सिंह, सुदीप मित्रा, जयप्रकाश सिंह, विजयलक्ष्मी, सरिता राय, देवव्रत, संतोष राय, मल्लेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और समाज के वंचित वर्गों तक सार्थक सेवा पहुँचाने का कार्य निरंतर करता रहेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version